जिलाधिकारी सुहास एल वाई के निर्देश पर जनपद का खाद्य सुरक्षा विभाग एक्शन में

गौतम बुद्ध नगर। आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उत्तर प्रदेश, लखनऊ से प्राप्त निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर सुहास एल वाई के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग, गौतम बुद्ध नगर में सैनिक सिंह खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा आज प्राथमिक विद्यालय, याकूबपुर, नोएडा में जन जागरूकता एवं रजिस्ट्रेशन कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें खाद्य कारोबार कर्ताओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। इस कैंप में 127 खाद्य कारोबार कर्ताओं द्वारा प्रतिभाग किया गया और मौके पर तीन अनुज्ञप्ति व 110 पंजीकरण प्रमाण पत्र जारी किए गए। इसके अतिरिक्त राकेश कुमार, खाद्य सुरक्षा अधिकारी  द्वारा रिजेल बायोटेक ईकोटेक 3 ग्रेटर नोएडा में निरीक्षण कर आर्टिफिशियल स्वीटनर स्टीविया का नमूना एवं रेनू सिंह खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा  रिफाइंड ऑयल  का नमूना  सेक्टर 1  ग्रेटर नोएडा से तथा घी का नमूना  निराला एस्टेट, गेटर नोयडा से संग्रहित कर खाद्य प्रयोगशाला लखनऊ को प्रेषित किया गया है। जांच आख्या प्राप्त होने पर नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। यह जानकारी जिला अभीहित अधिकारी संजय शर्मा के द्वारा दी गई है। उन्होंने बताया कि आगे भी जिलाधिकारी एवं शासन के निर्देश पर इस प्रकार की कार्यवाही जारी रहेगी।