कोरोना के संक्रमण से जनपद वासियों को सुरक्षित कराने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण बैठक

कोरोना के संक्रमण से जनपद वासियों को सुरक्षित बनाने, इसके फैलाव को रोकने एवं संक्रमित व्यक्तियों का तत्काल इलाज संभव कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने ऑनलाइन अधिकारियों के साथ की महत्वपूर्ण बैठक

संबंधित अधिकारियों को कोरोना को लेकर विशेष कदम उठाने के दिए गए निर्देश

कोरोना की तीसरी लहर को दृष्टिगत रखते हुए प्रशासन स्वास्थ्य विभाग पुलिस एवं अन्य संबंधित अधिकारियों के द्वारा कार्य योजना बनाकर की जाए कार्यवाही

उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता को लेकर संचालित किया जाए विशेष अभियान

सभी नागरिक कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन करें सुनिश्चित, इस संबंध में व्यापक स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में किए जाएं संचालित

गाजियाबाद। जनपद में कोरोना को दृष्टिगत रखते हुए इसके फैलाव को रोकने एवं संक्रमित व्यक्तियों को तत्काल प्रोटोकॉल के अनुरूप इलाज उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला अधिकारी अजय शंकर पांडे के द्वारा आज दोपहर 12:00 बजे ऑनलाइन बैठक करते हुए प्रशासन स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य विभागीय अधिकारियों को कोरोना की तीसरी लहर को दृष्टिगत रखते हुए कार्य योजना बनाकर उसे अंतिम रूप प्रदान करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं उप स्वास्थ्य केंद्रों पर उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूप बेड स्थापित करने एवं बेड की संख्या बढ़ाने, साफ सफाई, रंगाई पुताई, दवाइयों की उपलब्धता चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ की व्यवस्थाएं कार्य योजना बनाकर प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी गण कार्यवाही सुनिश्चित करें ताकि कोरोना की तीसरी लहर आने पर सभी संक्रमित व्यक्तियों को सरकार की मंशा के अनुरूप इलाज संभव कराया जा सके। उन्होंने जनपद के  चिन्हित सभी 145 उप स्वास्थ्य केंद्रों पर अभियान चलाकर आगामी 15 दिनों के भीतर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं ताकि जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के फैलाव को रोकने एवं संक्रमित व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए उन्हें मेडिकल किट एवं प्रोटोकॉल के अनुरूप इलाज उपलब्ध हो सके। उन्होंने सभी 145 उप स्वास्थ्य केंद्रों को प्राथमिक कोविड केयर सेंटर के रूप में तैयार किए जाने के निर्देश दिए हैं। इस कार्य में निगरानी समितियों को तत्काल एक्टिव करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में लक्षण युक्त व्यक्तियों की पहचान करने के उद्देश्य से युद्ध स्तर पर अभियान संचालित किया जाए और जहां पर संक्रमित व्यक्ति संज्ञान में आए तत्काल प्रभाव से वहां पर एंटीजन टेस्ट के शिविर आयोजित करते हुए निगरानी समितियों के माध्यम से उन्हें मेडिकल किट एवं प्रोटोकॉल के अनुरूप इलाज संभव कराने की कार्यवाही प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कोरोना के संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से कोरोना टेस्टिंग को बढ़ाकर 12000 प्रतिदिन करने के निर्देश भी दिए हैं। जिला अधिकारी ने निगरानी समितियों को सहयोग करने के उद्देश्य से सभी राशन विक्रेताओं एवं बीएलओ को भी एक्टिव करने के संबंध में प्रशासन के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। जिला अधिकारी ने बैठक में यह भी कहा कि कोरोना मुक्त ग्राम पंचायतें, शहरी क्षेत्रों में कोरोना मुक्त वार्ड चिन्हित करते हुए वहां पर निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुरूप ऐसी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए कि ऐसे सभी क्षेत्र कोरोना मुक्त बने रहें। उन्होंने औद्योगिक इकाइयों में प्राथमिक कोविड-19 सेंटर की स्थापना के संबंध में समीक्षा करते हुए पाया कि वर्तमान तक 122 इकाइयों में यह व्यवस्था प्रारंभ कर दी गई है। जिलाधिकारी ने बैठक में यह भी कहा कि कोरोना को लेकर सभी अधिकारियों के द्वारा जो मेडिकल किट वितरण की जा रही हैं, टेस्टिंग के लिए शिविर लगाए जा रहे हैं, सैनिटाइजेशन एवं फागिंग की जा रही है तथा अन्य जो व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं उनके संबंध में संबंधित विभागीय अधिकारियों के द्वारा जनप्रतिनिधियों को सूची उपलब्ध कराई जाए। जिलाधिकारी ने कोरोना के संक्रमण को रोकने एवं संक्रमित व्यक्तियों को प्रोटोकॉल के अनुरूप इलाज संभव कराने के उद्देश्य से इंटीग्रेटेड कोविड-19 सेंटर को और अधिक सर्वग्राही बनाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने नगर क्षेत्र में नगर निगम, नगर पालिका में अधिशासी अधिकारी गण तथा ग्राम पंचायतों में जिला पंचायत राज अधिकारी विशेष अभियान स्वच्छता के लिए संचालित करते हुए वहां पर सैनिटाइजेशन फागिंग की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं ताकि कराने के संक्रमण को फैलने से शीघ्रता के साथ रोका जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि जनपद के सभी नागरिक वर्तमान में कोरोना को दृष्टिगत रखते हुए कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित करें इसके लिए नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम के माध्यम से व्यापक स्तर पर अभियान चलाकर नागरिकों को जागरूक करने की कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाए। अंत में जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कोविड-19 वैश्विक महामारी को लेकर विभिन्न अधिकारियों के द्वारा जो का कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है उसकी जानकारी जनता तक पहुंचाने के लिए भी विशेष कदम उठाए जाएं। बैठक में जीडीए के उपाध्यक्ष कृष्णा करुणेश, नगर आयुक्त महेंद तंवर, मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल, समस्त अपर जिला अधिकारी गण, उप जिला अधिकारी गण , मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एनके गुप्ता तथा अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों के द्वारा ऑनलाइन बैठक में भाग लिया गया।