गाजियाबाद आबकारी विभाग लगातार एक्शन में

गाजियाबाद । अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से आबकारी विभाग एवं  पुलिस विभाग द्वारा की गई संयुक्त कार्रवाई आबकारी विभाग लगातार एक्शन में उत्तर प्रदेश आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत संबंधित थाने में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराते हुए, भेजा गया जेल उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, गाजियाबाद के निर्देशन प्रशासन,पुलिस एवं आबकारी की संयुक्त टीमों द्वारा अवैध मदिरा की बिक्री एवं परिवहन पर पूर्णतः अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 29/05 /2021 को आबकारी एवं नंद ग्राम पुलिस की टीम द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए दो अलग अलग स्थानों से  सच्चे निवासी घुकना को 39 पव्वे रेस 7 हरयाणा मार्का के साथ तथा शीश पाल निवासी नन्दग्राम को 48 पव्वे क्रेजी रोमियो हरियाणा मार्का के साथ गिरफ्तार किया गया। दोनों अभियुक्तों  के विरुद्ध उत्तर प्रदेश आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत संबंधित थाने में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराते हुए  जेल भेजा गया। यह जानकारी जिला आबकारी अधिकारी गाजियाबाद राकेश सिंह ने दी है उन्होंने कहा है कि आगे भी इसी प्रकार जिलाधिकारी गाजियाबाद अजय शंकर पांडे  के मार्गदर्शन में निरंतर अवैध शराब की छापेमारी जारी रहेगी