ग्राम सद्भावना योजना का आरंभ

गाजियाबाद। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन समाप्त होने के उपरांत ग्रामों में ग्राम प्रधानों का चयन होने पर सभी ग्रामों में सद्भावना कायम करने एवं जनपद के सभी ग्रामीणों का सर्वांगीण विकास संपन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के द्वारा जनपद में एक महत्वाकांक्षी योजना ग्राम सद्भावना योजना के नाम से आरंभ की गई  इस योजना का महत्वपूर्ण उद्देश्य है कि ग्रामों में प्रधानों का चयन होने के उपरांत ग्रामों की गुटबाजी एवं आपसी रंजिश समाप्त कराकर सभी ग्रामों का सर्वांगीण विकास संभव हो सके। इस उद्देश्य से जिला अधिकारी के द्वारा इस योजना को प्रारंभ किया गया जिलाधिकारी द्वारा आरंभ की गई इस योजना के अंतर्गत आज जनपद के रजापुर ब्लॉक के 2 ग्राम एवं मुरादनगर तथा भोजपुर ब्लॉक में एक-एक गांव में महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया, हालांकि रजापुर ब्लॉक के भोवापुर गांव में जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय को स्वयं पहुंचना था परंतु उनका स्थानांतरण होने के बाद जिलाधिकारी इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में शिरकत नहीं कर सके। संबंधित उप जिलाधिकारियों, जिला पंचायत राज अधिकारी एवं संबंधित खंड विकास अधिकारी के नेतृत्व में सभी 4 ग्राम में यह महत्वपूर्ण कार्यक्रम आज संपन्न हुआ। आयोजित कार्यक्रम के दौरान इस योजना में जीते हुए प्रधान को कुशल प्रधान एवं हारे हुए प्रधान को विकास सलाहकार के रूप में अधिकारियों के द्वारा संबंधित प्रधानों को प्रमाण पत्र एवं विजिटिंग कार्ड उपलब्ध कराए गए। ज्ञातव्य हो कि जिला अधिकारी के द्वारा शुरू की गई इस योजना के अंतर्गत चयनित ग्राम प्रधानों एवं हारे प्रधानों की एक अलग पहचान सुनिश्चित की गई है। इस योजना की महत्वपूर्ण विशेषता है कि जीते हुए प्रधान कुशल प्रधान के रूप में एवं हारे हुए प्रधान को विकास सलाहकार के रूप में संयुक्त रूप से मिलकर गांव के विकास के लिए कार्य करना होगा। आज आयोजित किए गए कार्यक्रम में दोनों प्रधानों ने एक दूसरे को बैच लगाकर सम्मानित किया। जिला अधिकारी की इस योजना के तहत गांव सभा की एवं पंचायत के सभी प्रकार की बैठक में हारे हुए प्रधान को विकास सलाहकार के रूप में विशेष रूप से आमंत्रित किया जाएगा तथा कार्यवृत्त का हिस्सा बनाया जाएगा। इस योजना के तहत जीते हुए वर्तमान प्रधान एवं हारे प्रधान को साथ मिलकर गांव का विकास करना होगा। सभी ग्रामों में आयोजित किए गए कार्यक्रम के दौरान 50-50 ग्रामीणों के द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिला पंचायत राज अधिकारी ने जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि आगे भी जिन ग्रामों में यह योजना संचालित होगी वहां भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।